उर्वरक, बीज व रसायन विक्रेताओं के दुकानों का हुआ औचक निरीक्षण
संयुक्त कृषि निदेशक विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के इस निरीक्षण से दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के निर्देश पर संयुक्त कृषि निदेशक विंध्याचल मंडल मिर्जापुर अशोक उपाध्याय ने शनिवार को एग्री जंक्शन सेवा केंद्र लखनो का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 1.5 एमटी एनपीके, 0.05 एमटी एमओपी एवं 0.135 एमटी यूरिया पाई गई। परंतु इनका रख-रखाव मानक के अनुरूप न होने के कारण भौतिक रूप से पॉस मशीन से मिलान संभव नहीं हो सका।
इस दौरान उन्होंने मौर्या बीज भंडार ज्ञानपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर विक्रेता द्वारा लाईसेंस एवं कैशमेमों नहीं दिखाने के कारण रसायन की बिकी प्रतिबंधित कर दिया गया। संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा जिला कृषि अधिकारी व जिला कृषि रक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों दुकानों की जांच कर जांच रिपोर्ट 3 दिन के अंदर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। मौर्या बीज भंडार इंदिरा मिल भदोही का निरीक्षण किया गया। विक्रेता के पास वर्तमान में कोई रसायन उपलब्ध नहीं मिला। न्यू मौर्या बीज भंडार ज्ञानपुर का निरीक्षण किया गया। मौके पर निर्देशित किया गया कि स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य अभिलेख अद्यतन रखें। संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा मौके पर उपस्थित कृषक शिवजगी देवाईतपुर, कल्लन शुक्ला, दिवाकर शुक्ला लखनो, रमाशंकर गहलैया, गुलाबधर सरपतहां एवं सुरेश कुमार यादव चककलुटी से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि उर्वरक सही दाम पर मिल रहा है। संयुक्त कृषि निदेशक के औचक निरीक्षण से जनपद के उर्वरक, बीज एवं रसायन विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। संयुक्त कृषि निदेशक ने कृषि विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन किसान कल्याण केंद्र घरांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप कृषि निदेशक डॉ.अश्वनी सिंह को निर्देशित किया गया कि अपनी देख-रेख में संबंधित कार्यदाई संस्था से निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण कराए।