आजमगढ़ में संगठित अपराध करने वाली दो गैंग रजिस्टर्ड
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है,इस अभियान के तहत जिले में संगठित अपराध करने वाले दो गिरोहों को रजिस्टर्ड किया गया है। यह दोनों गिरोह आपराधिक और गोवध से संबंधित हैं,(Azamgarh: Superintendent of Police Anurag Arya has launched an operation against criminals. Two gangs of organized crime have been registered in the district. Both these gangs are criminal and related to cow slaughter) जिले के एसपी अनुराग आर्य ने महराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू यादव जो कि संगठित गैंग बनाकर लूट, चोरी अपमिश्रित शराब तस्करी जैसे अपराध की घटनाओं को अंजाम देता है। इस गैंग पर अंकुश लगाने के लिए गैंग को रजिस्टर्ड किया गया है। यह गैंग अब सोनू यादव गैंग के नाम से जाना जाएगा। इस गैंग का कोड नंबर D-173 होगा। इस गिरोह के सदस्यों में संतोष यादव पुत्र जोखू यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता दोयम थाना महराजगंज हैं,पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले फैज जो कि संगठित गैंग बनाकर गोवध और गोमांस की तस्करी करता है। इस गैंग की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गैंग को रजिस्टर्ड किया गया है। यह गैंग अब फैज गैंग के नाम से जाना जाएगा। इस गैंग का कोड नंबर D-174 होगा। इस गैंग के सदस्यों में नाजिम और परवेज हैं।Superintendent of Police Anurag Arya arrested Faiz, a resident of Bilriaganj police station area, who forms an organized gang to slaughter cattle and smuggle beef. The gang has been registered to effectively curb the activities of this gang. The gang will now be known as the Faiz Gang. The code number of this gang will be D-1 The gang members include Nazim and Parvez.