मुड़िकटवा में मनाया गया शौर्य दिवस,1858 में यहां के लोगो ने 107 अंग्रेज सैनिको का सिर कलम कर बचायी थी वीरवर कुंवर सिंह की जान

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम
रेवती(बलिया)।स्थानीय ब्लाक के अतरडरिया कुशहर स्थित 82 लाख की लागत से बन रहे स्मारक स्थल मुड़िकटवा में राष्ट्रीयध्वजारोहण कर बब्लू पाण्डेय ने सोमवार के दिन शौर्य दिवस की वर्षगांठ मनायी।
इस स्थल पर 22 अप्रैल 1858 में अंग्रेज कैप्टन डगलस की सेना से वीरवर कुंवर सिंह के बचाने के लिए यहां के लोगो ने उनके सेनापतिपति शिवपुर निवासी सिद्धा सिंह के नेतृत्व में बास के खप्चार और परम्परागत शस्त्रो से 107 सैनिको का सिर कलम किया था।उसी वक्त से इस स्थल का नाम मुड़िकटवा पड़ा।विरांगी के चक्रव्यूह में धूमिल यह स्थल दंतकथाओ में जिंदा रहा।वर्ष 2009 में रेवती निवासी बब्लू पाण्डेय व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगरनाथ पाण्डेय के पौत्र पत्रकार शिवसागर पाण्डेय ने सर्च कर 166 वर्ष पुरानी शौर्य सामने लाए तथा 22 अप्रैल के दिन वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराने की शुरुआत किया।बीते वर्ष प्रदेश सरकार ने स्मारक के लिए 82 करोड़ रुपए एलाट किए किंतु समय से भुगतान न होने से पूर्णरुपेण स्मारक आकार नही ले सका।कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मण पाण्डेय,मुन्नु कुवर,चंदन सिंह,पिंटू तलवार,अजय कुमार शर्मा,छोटू सिंह,राधेश्याम चौहान,अमित गिरी,प्रधान प्रतिनिधि हृदया वर्मा,ढुन्नु लाल,प्रियेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button