समाजवादी पार्टी द्वारा की गई अपने कार्यालय में मासिक बैठक

रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। समाजवादी पार्टी जिला इकाई की मासिक बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय में हुई। बैठक में वोटर लिस्ट में नाम बढवाने एवं उपचुनाव लगने तथा महंगाई, भ्रष्टाचार, खेतों में लहराते फसलों को सांड नष्ट रहे हैं। इसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि संगठन बीएलए अपने बूथों पर वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाए तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी साथी बगल मे मझवा उपचुनाव प्रचार लगकर ज्यादा मतों से पार्टी प्रत्याशी को विजई बनाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी देश की सबसे बड़ी संख्या किसानों के लिए संसद से लेकर सड़क तक उनकी समस्याओं के लिए लड़ रहीं। यह कैसी विडंबना है कि जहां किसान अपने खून पसीने से सींचकर खेतों में फसलों को लहराता है। उन्ही लहराते फसलों को आवारा पशु नष्ट कर रहे हैं। किसान खून के आंसू रो रहे हैं। कहा कि बाल अपराध, महिला अपराध व लूट, डकैती की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आम आदमी सुबह उठता है पेपर पढ़ने से डरने लगता है कि कहीं किसी लड़की का बलात्कार न लिखा हो। कोई व्यापारी दुकान बंद करके जाते वक्त लूट का शिकार न हो गया हो। कहीं किसी की हत्या न हो गई हो।
इस मौके पर कल्लन यादव, शोभनाथ यादव, रामजस यादव, संतोष यादव, लालचंद बिंद, केशनारायण यादव, जमील अंसारी, पवन विश्वकर्मा, कमलाशंकर मौर्य, सरिता बिंद, काशीनाथ पाल, दिलिप भीम कनौजिया, धर्मेंद्र मिश्र पप्पू, रवि यादव, छबिनाथ यादव, गामाप्रसाद यादव, गुलाब पाल, कमलेश यादव, राजकुमार यादव, राधेश्याम यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।



