Azamgarh :हत्या के प्रयास में 02 आरोपी एक चाकू के साथ गिरफ्तार
हत्या के प्रयास में 02 आरोपी एक चाकू के साथ गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 23.03.2025 को उ0नि0 उमाशंकर मय हमराह मु0अ0सं0 103/25 धारा 3(5)/109/115(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 की विवेचना में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर भैसाड़ पुल के पास से दिनांक समय करीब 12.20 बजे दो नफर अभियुक्त 1. सुरेश यादव पुत्र संता यादव उम्र 38 वर्ष 2. धर्मेन्द्र यादव पुत्र संता यादव उम्र 35 वर्ष निवासीगण ग्राम भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को एक अदद चाकू आला जुर्म के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।