Azamgarh :09 जुवांरी को पुलिस ने हिरासत में लिया
09 जुवांरी को पुलिस ने हिरासत में लिया

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
 दिनांक 15.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार मय हमराह द्वारा ग्राम शाह मोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ से समय करीब 02.05 बजे 09 जुवारियों, जिनके नाम क्रमश: 1. रामू कुमार पुत्र स्व0 शिवशंकर निवासी मानिकपुर असना थाना घोसी जनपद मऊ उम्र 49 वर्ष 2. नदीम पुत्र अनीश निवासी मानिकपुर असना थाना घोसी जनपद मऊ उम्र 32 वर्ष 3. हरेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 बचन प्रसाद निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद मऊ उम्र 27 वर्ष 4. लालपति पुत्र स्व0 रामवृक्ष निवासी इन्दारा करीमाबाद थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र 55 वर्ष 5. प्रदीप कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष 6. विजय कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष 7. वीरेन्द्र सोनकर पुत्र लालचन्द्र सोनकर निवासी ग्राम नियामुपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र 42 वर्ष 8. रमाकान्त पुत्र स्व0 पतिराम निवासी ग्राम ग्राम नियामुपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र 41 वर्ष 9. आशीष कुमार वर्मा पुत्र राजेश कुमार वर्मा निवासी मोहल्ला शाह मोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र 32 वर्ष को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 2,25,150/- रूपये नकद व 03 गडडी ताश के पत्ते व 09 अदद मोबाइल तथा 02 मोटर साइकल व 02 बलेनो कार की बरामदगी की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 411/2024 धारा भारतीय 13 जुआ अधिनियम थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।बरामदगी- 2,25,150/- रूपये नकद व 03 गडडी ताश के पत्ते व 09 मोबाइल तथा 02 मोटर साइकल व 02 बलेनो कार
 गिरफ्तारी करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार, का0 इजहार, का0 अभिषेक सिंह, का0 मदन शर्मा, म0का0 शिवानी सिंह मय हमराह पीआरवी 6208 के कर्मचारी हे0का0 राजकुमार गुप्ता, का0 अवधेश सिंह थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
 
 
 
 


