Azamgarh news:जनपद स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

रिपोर्ट: आफताब आलम

आजमगढ़- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कल देर शायं कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के साथ आजमगढ़ महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा किया। 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक आयोजित होने वाले महोत्सव मे ट्राई साइकिल दौड़ (दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग), नौकायन (मत्स्य विभाग), मिनी मैराथन (खेल विभाग), स्केटिंग, बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जीएमडीआईसी एवं खादी ग्रामोद्योग, फोटोग्राफी (फोटो एशोसिएशन द्वारा), रिक्सा दौड़ नरौली चौराहे से राहुल प्रेक्षागृह तक (अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ एवं रिक्शा मजदूर संगठन), बुक फेयर (7 दिन आईटीआई ग्राउंड), मिलेट्स (श्री अन्न), मैथ ओलंपिक, रंगोली, पेंटिंग, डाग शो, हेल्थी बेबी शो एवं वेजिटेबल (आर्गेनिक सब्जी) आदि कार्यक्रमों के आयोजन पर गहन विचार- विमर्श किया गया।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों से कहा कि सभी लोग उच्च स्तरीय आपसी संबंध स्थापित करते हुए कार्य योजना बनाकर सोमवार 11 सितंबर को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग महोत्सव को सफल बनाने में उत्साह से भागीदारी सुनिश्चित कराए। हंसी-खुशी एवं उल्लास का माहौल बनाएं। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के लोग बाजारों को सजाने व दुकानों के आसपास सजावट एवं उत्साह का माहौल बनाने में हर संभव मदद करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आज़ाद भगत सिंह, जिला विद्यालय निरिक्षक, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ एवं स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button