दुबई पहुंचे भारतीयों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

[ad_1]

दुबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच को देखने दुबई पहुंचे भारतीयों ने टीम इंडिया के प्रति अपना जबरदस्त समर्थन व्यक्त किया है और भारतीय टीम की जीत की कामना की है।

एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने ‘आईएएनएस’ से कहा, ”आज विराट कोहली के लिए खास दिन है और मैं चाहता हूं कि वो शतक बनाएं। भारत-पाकिस्तान के पिछले मैच में मैंने भारतीय राष्ट्रगान गाया था जो काफी वायरल हुआ था। भारतीय प्रशंसकों ने मुझे काफी समर्थन दिया था।”

बेंगलुरु से दुबई आये एक प्रशंसक सुकुमार ने कहा, ”आज विराट कोहली अपना 300वां मैच खेलेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह शतक बनाएंगे। ” सुकुमार ने अपनी ड्रेस इस मैच के लिए तिरंगे के रंग में पहनी है।

मुंबई से आयी शामली दत्त बहुत उत्साहित नजर आ रही थीं। उन्होंने,”मुझे बचपन से ही क्रिकेट का बड़ा शौक है। मैं रोहित, विराट और हार्दिक पांड्या की बहुत बड़ी फैन हूं।”

एक अन्य युवा प्रशंसक ने कहा, ”मैं इस मैच को लेकर काफी रोमांचित हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि भारत इस मुकाबले को जीते।”

प्रशंसकों ने तिरंगा हाथ में लिए हुए ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाए और भारतीय टीम के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

–आईएएनएस

आरआर/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button