Azamgarh news:डंपर से कुचलकर कर बाइक सवार पति-पत्नी की मौत
डंपर से कुचलकर बाइक से जा रहे आजमगढ़ के दंपती की मौत
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के पिछौरा निवासी विनोद(45) अपनी पत्नी ललिता(40) को बाइक से जौनपुर गए हुए थे,दिनभर कुछ काम करने के बाद शाम को घर लौट रहे थे,जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री पुल से पहले ही गिट्टी फैले होने के कारण बाइक का पहिया लड़खड़ा गया,इससे दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहा डंफर उनके ऊपर चढ़ गया। इस दौरान दोनों का भेजा बाहर आ गया,दर्दनाक मौत के बाद चालक व डंफर को लोगों ने पकड़ लिया,शव हटाने के एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के शवदाह गृह में रखवाया,इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है।इस बाबत लाइन बाजार थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना घर वालों को भेजी गई है। दुर्घटना करने वाले डंफर को लाइन बाजार थाना लाकर खड़ा किया गया है,साथ ही चालक को बैठाया गया है,परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी,