कैंसर की नकली दवा बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़,सात गिरफ्तार
ये लोग मौत से जंग लड़ रहे कैंसर मरीजों को नकली इंजेक्शन बेच रहे थे।ये गिरोह असली इंजेक्शन की खाली शीशी में नकली दवाई भर 1 से 3 लाख में बेचता था।
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच डिप्टी कमिश्नर अमित गोयल की टीम ने कैंसर की नकली दवा बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया,सात आरोपियों को गिरफ्तार,दिल्ली के कैंसर के जाने माने अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल सभी आरोपी कैंसर के 1.96 लाख रुपये के इंजेक्शन में नकली दवाइयां भरकर बेचते थे आरोपियों के कब्जे से 89 लाख रुपये नकद, 18 हजार रुपये के डॉलर और चार करोड़ रुपये की 7 अंतरराष्ट्रीय और 2 भारतीय ब्रांडों की नकली कैंसर दवाएं बरामद की है,दिल्ली/NCR में 7- 8 जगहों पर एक साथ छापेमारी की रेड के दौरान डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स, मोती नगर के दो फ्लैट में नकली दवाइयां बनाते हुए पकड़ी गईं ।ये सभी इंसान नहीं बल्कि शैतान हैं. ये लोग मौत से जंग लड़ रहे कैंसर मरीजों को नकली इंजेक्शन बेच रहे थे।ये गिरोह असली इंजेक्शन की खाली शीशी में नकली दवाई भर 1 से 3 लाख में बेचता था।इनकी सेटिंग बड़े असपतालों में थी. इन्हें अलग अलग अस्पतालों की फार्मासिस्ट असली इंजेक्शन की खाली शीशी सप्लाई करती थी।दिल्ली के मोती नगर डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स,के दो फ्लैटों से चल रहा था, लोगों की जान से खिलवाड़ का खेल