Mumbai news:कुरेश नगर में सत्कार समारोह का आयोजन धूम -धाम से सम्पन्न

उत्तर मध्य मुबई जिला अध्यक्ष मिलिंद (अण्णा )कांबले को किया गया सम्मानित व समाजसेवक मकसूद शेख इद्रीशी मुश्ताक इद्रीशी व शकील इद्रीशी के साथ हजारो कार्यकर्ताओ ने किया पक्ष प्रवेश

जमेतूल कुरेश हाल (जमात खाना )बडी मस्जिद कुरेश नगर कुर्ला (पुर्व)मे हुआ कार्यक्रम

मुंबई/अजय उपाध्याय

राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित उत्तरमध्य मुंबई जिला अध्यक्ष मिलिंद (अण्णा ) कांबले का समाजसेवक मकसूद शेख के तरफ से कुरेश नगर मे दिनांक २ सितम्बर २०२३ दिन शनिवार को सत्कार समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें सर्वप्रथम समाज सेवक मकसूद शेख ने नवनिर्वाचित उत्तर मध्य मुंबई जिलाध्यक्ष मिलिंद अण्णा कांबले को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित कर बधाई दिया।एनसीपी जिलाध्यक्ष मिलिंद अण्णा कांबले ने कहा कि इस कठिन दौर में आप लोगों ने पार्टी को ताकत दिया हैं। जहां सत्ताधारी लोग लोकतन्त्र का अपहरण करने को आतुर हैं मैं सभी लोगो का तहे दिल से आभारी हू।
इसके बाद इस अवसर पर समाजसेवक मकसूद शेख इद्रीशी मुश्ताक इद्रीशी व शकील इद्रीशी के साथ हजारो कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मे पक्ष प्रवेश किया !समाज सेवक मकसूद शेख ने नवनिर्वाचित उत्तरमध्य मुंबई जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि कुरेश नगर की जनता आप के ऊपर विश्वास व बहुत बड़ी जिम्मेदारी दिया है। इस जिम्मेदारी को निभाते हुए आपको अनेकों कठिनाइयों का भी सामना भी करना पड़ेगा, लेकिन कुरेश नगर की जनता द्वारा किए गए इस विश्वास को आप कायम रखेंगे तो निश्चित ही आपका राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन उज्जवल होगा तथा जनता हमेशा आपको हाथों हाथ लेती रहेगी और आने वाले चुनाव मे आपको फिर से विजयी बनायेगी आप सीधे जनता से जुड़े हुए हैं, ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने दायित्व को आप ने पहले भी निभाया था और उन्होने कहा यह मुझे विश्वास है की इस बार आप चुनाव मे निश्चित ही विजयी होंगे तथा इसी विश्वास के साथ आपको बहोत -बहोत बधाई है।इस अवसर पर जमेतूल कुरेश मुस्लिम इद्रीशी महासभा मुंबई सोशल वेल्फेअर फाउंडेशन हम वतन सोसायटी रोशनी सेवा संस्था फैजान अतहर सोशल वेल्फेअर फाऊंडेशन नागरिक विकास मंडल शिवशक्ती वेल्फेअर सोसायटी गरीब नवाज वेल्फेअर सोसायटी व नवजवान वेल्फेअर सोसायटी के भारी संख्या मे सदस्य व स्थानिक जनता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button