Azamgarh :अतरौलिया पुलिस ने दस हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, दहेज हत्या में वंचित थे अभियुक्त

अतरौलिया पुलिस ने दस हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, दहेज हत्या में वंचित थे अभियुक्त

रिपोर्टर चन्द्रेश यादव

बता दे की अतरौलिया पुलिस को मिली है बड़ी कामयाबी ₹10000 के इनामी अभियुक्त को अतरौलिया पुलिस ने किया है गिरफ्तार, दहेज हत्या में आरोपी था अभियुक्त, बता दे की वादिनी हरवा पत्नी रूपचन्द निवासी लेदौरा (बलुहवा) थाना अहरौला के द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी की पुत्री को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिये प्रताडित करते हुए गला दबाकर हत्या कर दिया व साक्ष्य छिपाने के लिये शव को जला दिया गया। इसके संबंध में अतरौलिया थाना में छह नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें पूर्व में 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा 02 अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे जिनके ऊपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक 21.07.2024 को 10,000 रु0 का पुरष्कार घोषित किया गया। आज थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 10,000 रुपये इनामिया अभियुक्त शनि पुत्र शिवकुमार सा0 लोहरा को ग्राम तेजापुर पेड़ुका बाबा मन्दिर के पास से समय करीब 11.25 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button