जबलपुर जिला अस्पताल के बाहर तड़प-तड़प कर बुजुर्ग की मौत,3 महीने से अस्पताल में भर्ती करने के लिए लगता रहा गुहार, स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार तोड़ रही है दम

The health system of Madhya Pradesh seems to be dying continuously. The health system was exposed when a patient named Dilip Soni died due to lack of treatment outside the district hospital in Jabalpur. Dilip Soni has been pleading for recruitment of doctors and nurses outside the government district hospital for the past three months. When the doctors did not admit him, he finally gave up on life and died. District hospital management ka dil itana sab hone ke baad bhi ghala. The body was lying outside the hospital waiting for its last rites. The management did not show any courage to keep the body in the mortuary. Garib Nawaz Committee's Inayat Ali got a tip from Jab Is Baat. After reaching the district hospital, Inayat called the family members of the deceased and performed the last rites of the deceased according to Hindu customs. The deceased is said to be a resident of Sagar district.

मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार दम तोड़ती नजर आ रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था की उस समय पोल खुल गई जब जबलपुर के जिला चिकित्सालय के बाहर दिलीप सोनी नामक एक मरीज ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। दिलीप सोनी पिछले तीन माह से शासकीय जिला चिकित्सालय के बाहर डॉक्टरों और नर्स से भर्ती करने की गुहार लगाता रहा। डॉक्टरों ने जब उसे भर्ती नहीं किया गया तो आख़िरकार उसने जीवन से हार मानकर दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय प्रबंधन का दिल इतना सब होने के बाद भी पिघला। लाश अस्पताल के बाहर पड़ी अपने अंतिम संस्कार का इंतजार करती रही। प्रबंधन ने लाश को भी मर्चुरी में रखने की जरा सा भी साहस नहीं दिखाया। गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को जब इस बात की सुचना मिली। इनायत ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतक के परिजनों को बुलाया और हिन्दू रीति रिवाज से मृतक का अंतिम संस्कार करवाया। मृतक सागर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button