Azamgarh :वादी दिवस का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में हुआ

वादी दिवस का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में हुआ

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के नेतृत्व में आज दिनांक 24/12/2024 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में वादी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल वह अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के साथ जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारगण उपस्थित रहे l इस वादी दिवस पर लंबित विवेचनाओं के वादी मुकदमा और विवेचक उपस्थित हुए अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की प्रगति वह लंबित के कारण की समीक्षा की गई तथा विवेचनात्मक कार्यवाही की संतुष्टि के संबंध में भी वार्ताओं किया गया और उपस्थित विवेचकों द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया l विवेचकों को विवेचना निस्तारण के संबंध में आ रही विधिक कठिनाइयों के संबंध में विधिक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु गतिशीलता प्रदान करने का निर्देश दिया गया l 1 वर्ष से अधिक लंबित विवेचना और गुमशुदा बालक बालिकाओं व अनवर्काउट हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा की गई l उपस्थित विवेचकों को साइबर क्राइम आईटी एक्ट गुमशुदगी नौकरी पैसा दोगुना अन्य फ्राड के संबंध में विवेचनात्मक कार्यवाही के संबंध में अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया तथा प्रश्न उत्तर किया गया l

Related Articles

Back to top button