आजमगढ़:पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार

Azamgarh: Victim pleads for justice to District Collector

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:

आजमगढ़ जिला के जीयनपुर थाना क्षेत्र के मोइन अहमद पुत्र नियाज निवासी ग्राम बासु पार बनकट आजमगढ़ का पारिवारिक न्यायालय में पहली पत्नी से परिवाद चल रहा था। जिसमें न्यायालय द्वारा एक लाख की आरसी जारी की गई थी।

 

 

भरण पोषण का ।आरसी तहसील सगड़ी को नाम जारी हुई। जिसमें तहसीलदार व जिलाधिकारी को पहली पत्नी को हरजा खर्च के नाम पर एक लाख की वसूली करनी थी। जिस पर हल्का अमीन जनार्दन द्वारा तहसील लाकर न्यू बोलोरो गाड़ी खड़ी कर दी और उसे कर कुर्क कर दिया गया। सोफिया बनाम मोइन अहमद का परिवाद चल रहा था। मोइन अहमद द्वारा 20 मई 2024 को आरसी स्थगन आदेश लाया, जो 11 जून 2024 तक प्रभावित रहेगा।

 

 

फिर भी तहसील के कर्मचारी व अधिकारी द्वारा गाड़ी को मोहम्मद मोइन को सौंपी नहीं गई। जबकि ₹25000 न्यायालय में जमा कर दिया गया है ।जिलाधिकारी से पीड़ित व्यक्ति ने गुहार लगाई की गाड़ी को छोड़ दिया जाए। तहसील द्वारा परेशान किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button