आजमगढ़:जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी हुए घायल
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के पतिला गौसपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पाटीदारों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से पति-पत्नी घायल हो गए सूचना पाकर जैसे ही मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंची उसके पहले ही हमलावर घर छोड़कर फरार हो चुके थे। मारपीट में शबाना पत्नी इम्तियाज व इम्तियाज़ पुत्र मुख्तार घायल हो गए जिनका मेडिकल मोइना बिलरियागंज सरकारी हॉस्पिटल में हुआ ।
इस संबंध में पीड़िता शबाना पत्नी इम्तियाज ने गांव के ही फखरे आलम पुत्र मुख्तार और सफरे आलम सलमान शाहनवाज पुत्रगण फखरेआलम सहित मां बेटी को नामजद किया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर लिया था और जांच पड़ताल जारी कर दी थी आरोपित हमलावर अभी भी घर छोड़कर खराब है।