Azamgarh :आत्महत्या के लिए उकसाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जहानागंज थाना अंतर्गत वादिनी ने 8.12.2024 को प्रार्थना पत्र देकर पुत्री को धमकाने तथा आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले आरोपी अभिषेक चौहान पुत्र सत्य बहादुर चौहान निवासी सीही थाना जहानगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें वादिनी ने बताया कि कुछ दिन पहले अभिषेक चौहान अपने साथ अवधेश चौहान पुत्र राजा राम व अपने घर वालों के साथ मेरे घर जाकर गाली गलौज व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दिया कि गांव में रहना है तो सुलह कर लो नहीं तो बहुत बुरा होगा l दिनांक 6 12.2024 को साइंस का लगभग 5:30 बजे मैं घर से बाहर आई तो वादिनी की पुत्री के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई के संबंध में मुकदमा संख्या 609/ 2024 धारा 108, 352, 351(2),BNS व 3(1)द, 3(1)ध व 3(2)(V) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार सदर आजमगढ़ द्वारा की जा रही है I आज दिनांक 11 12 2024 को उप निरीक्षक मदन कुमार गुप्ता मय हमराह मैं आरोपीय अभिषेक चौहान पुत्र सत्य बहादुर चौहान को महुआ मोड़ से सीधी जाने वाले रास्ते से 6:00 बजे हिरासत में ले लिया और चा लान माननीय न्यायालय किया गया l

Related Articles

Back to top button