आजमगढ़:उपचार के दौरान युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Azamgarh news:उपचार के दौरान युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रिपोर्ट चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के एक युवक का उपचार की दौरान मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मच गया ।स्थानीय कस्बा के निवासी फल विक्रेता हरि सोनकर का पुत्र- पुत्री बाइक से पिछले सप्ताह आजमगढ़ गये हुए थे। एक वाहन की चपेट में आने से दोनों घायल हो गये।वहीं विशाल सोनकर उम्र (20 वर्ष)बुरी तरह घायल हो गया । जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था बाद में उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया ।वाराणसी में उपचार के दौरान विशाल की मौत हो गई। बुधवार को शव आते ही कोहराम मच गया। जिसका अंतिम संस्कार आजमगढ़ स्थित राजघाट पर किया गया।