Jabalpur:एसपी आफिस पहुँचे युवक ने चरगवां पुलिस पर लगाए गंबिर आरोप,कार्रवाई करने के एवज में 10 हजार रु की मांग

The youth who reached the SP office leveled serious allegations against the Chargawan police and demanded Rs 10,000 in exchange for taking action against him

जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र से पहुँचे पीड़ित युवक भागवत पटेल ने अपने साथ हुई मारपीट किये जाने की रिपोर्ट पर चरगवां थाने की पुलिस के द्वारा कार्रवाई किये जाने 10 हजार रु की मांग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।जहा भागवत पटेल ने बताया की 3 महीने पहले वह परिचित की बारात में गया था।किसी और के विवाद में उसके साथ लक्ष्मण और प्रेम मल्लाह ने लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।जिसकी रिपोर्ट उसने चरगवां थाने में दर्ज करवाई थी।लगातार पुलिस के द्वारा चक्कर कटवाए गए वही चरगवां पुलिस कार्रवाई किये जाने के एवज में 10 हजार रु की मांग कर रही हैं।पीड़ित ने करवाई की मांग कर एसपी से गुहार लगाई है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button