आजमगढ़:दीपावली व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीपावली व छठ पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए दीदारगंज थाना परिसर में सोमवार को थाना प्रभारी दीदारगंज अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई । इस मौके पर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे। थाना प्रभारी द्वारा दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर सरकार और प्रशासन द्वारा लागू किए गए नियमों की जानकारी दी गई । उपस्थित लोगों से थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दीपावली का पर्व प्रकाश का पर्व है इसलिए सब कुछ शुभ शुभ हो, उसी तर्ज पर आपसी सौहार्दपूर्ण और शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ आप लोग दीपावली का पर्व मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो । इसके अलावा छठ पूजा के बारे में लोगों से सभी छठ घाटों की साफ सफाई के लिए कहा गया। थाना प्रभारी ने कहा कि छठ पर्व की भी बहुत बड़ी मान्यता है, छठ घाट की ओर जाने वाले मार्गो, गलियों, रास्तों, सड़कों की भी साफ सफाई करें तथा पुण्य के भागी बने । उन्होंने कहा कि त्योहारों पर जो भी खलल डालने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ काली से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हेड कांस्टेबल संजय मौर्य, सुधांशु राय, संदीप यादव, चंद्रप्रकाश मौर्य, ग्राम प्रधान रईस अहमद, सुभाष चौहान, दिलीप यादव, छविराम यादव, जमशेद आदि ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।