देवरिया डिपो में संविदा चालक के पद पर भर्ती हेतु आवेदन 18 अक्टूबर से

 

 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।।

 

देवरिया सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक देवरिया डिपो मो0इरफान ने बताया है कि देवरिया डिपो में संविदा चालक के पद पर भर्ती हेतु आवेदन 18 अक्टूबर से आरम्भ होगी। देवरिया डिपो में कुल संविदा चालकों की वर्तमान में रिक्त जगह 32 है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। बसों की उपलब्धता के सापेक्ष सीटों की संख्या घटायी एवं बढ़ाई जा सकती है।

संविदा चालक की भर्ती हेतु कैम्प का आयोजन सोनूघाट में 18 अक्टूबर को, खुखुन्दू में 19, डुमरी चौराहा में 21, बैरोना में 22, बैतालपुर में 23 तथा राजकीय आईटीआई देवरिया में 25 अक्टूबर को किया जा रहा है। भारी वाहन चलाने का दो वर्ष पुराना चालक लाइसेन्स, शैक्षिक प्रमाण पत्र (आठवी पास), आधार कार्ड, उम्र 23 वर्ष 06 माह से कम न हो, लम्बाई 5 फुट 03 इंच से कम न हो, 02 पासपोर्ट साईज फोटो संविदा चालक भर्ती हेतु मानक निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button