आजमगढ़ में 55 हज़ार की बैंक खाते में घूस लेने वाले चौकी इंचार्ज और सिपाही को एसपी ने किया लाइन हाजिर
In Azamgarh, the SP suspended the outpost in-charge and constable who took a bribe of 55 thousand in the bank account.
पुलिस चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह को 55 हज़ार घुस लेना पड़ा भारी पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर
तहसील संवाददाता:अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:कोतवाली देवगांव अंतर्गत लहूआ खुर्द निवासी अनिल जायसवाल ने बताया की वह आराजी मौजा लहुवा खुर्द में एक जमीन बैनामा लिया था और उस जमीन में निर्माण कार्य करा रहा था तभी पुलिस चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह आए और काम को बंद करा दिए बोले की जब तक पच्चीस हजार रुपए नहीं दोगे तब तक हम निर्माण कार्य नहीं होने देंगे तुम्हारे ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे प्रार्थी डर कर पुलिस चौकी इंचार्ज के खाते में पच्चीस हजार रुपए दिनांक 22 मई 2024 को ऑनलाइन भेज दिया इस बात की जानकारी होने पर पल्हना मण्डल अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पुलिस चौकी इंचार्ज की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दबंग पुलिस चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह को और उनके सहयोगी सिपाही विनोद यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया तथा मामले की जांच के लिए सी ओ लालगंज को सौंपा गया है l पुलिस विभाग के कुछ ऐसे ही लोग अपने कार्यो से सरकार को बदनाम करते हैं ऊँगली पूरे विभाग पर उठती है l वहीं मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह का आरोप है कि चौकी इंचार्ज के खिलाफ सभी सबूत देने के बाद भी पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के नाम पर लीपा पोती की जा रही है उधर पीड़ित पर दबाव बनाकर जबरदस्ती लिखवाया जा रहा है कि मैं कोई कार्यवाही नहीं चाहता हूँ l सवाल यह उठता है अगर पीड़ित को कार्यवाही नहीं चाहिए थी तो मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर आला अधिकारीयों तक शिकायत ही क्यों करता क्या इसी तरह भ्रष्टाचार समाप्त होगा l जबकि पीड़ित ने जो ऑनलाइन पेमेंट भेजा है वह 22 मई को 25000 व 25मई को 10000 तथा 30 मई को 20000 रूपये सुल्तान सिंह चौकी इंचार्ज के खाते में भेजा है कुल 55000 रूपये लेकर भी पीड़ित को ही परेशान किया जा रहा तथा शिकायत करने वाले मंडल अध्यक्ष को भी दबाव बनाया जा रहा है यह कैसी पारदर्शिता है l