मशीन वाले बाबा के यहाँ अकीदतमंदो का जमावड़ा हजरत मशीन वाले बाबा सरकार के पीर साहब का 58 उर्स मनाया गया

Machine wale baba ke hijan akeedatmando ka jamawada The 58th Urs of Hazrat Machine Wale Baba Sarkar K Pir Sahab was celebrated

जबलपुर:घंटाघर समीपस्थ हजरत सआदत हुसैन नक्शबंदी मशीन वाले बाबा की दरगाह में उर्स के मौके पर अकीदतमंदो का जमावड़ा शुरू हो गया है। दूर – दराज से आये अकीदतमंद हजरात नजरो न्याज पेश कर रहे हैं। आज बाद नमाज असर खादिमाने दरगाह द्वारा मजारे अकदस मे चादर शरीफ पेश की गई एवं नजरों न्याज पेश की गई! जिसके बाद तबरुक तकसीम किया गया। रात 10 बजे महफिलें मिलाद शरीफ का एहतेमाम किया गया है। बाद नमाज फजर अलसुबह कुल

शरीफ की रश्म अदा की जाएगी। खादिमे दरगाह हाजी मुहम्मद शफी ने अकीदत मंदो से उर्स मे शिरकत कर मशीन वाले बाबा का फैज हासिल करने की गुजारिश की है। देश के लिए विशेष दुआएं मांगी गई और उसके मौके पर विशेष रूप से भारत की सलामती और अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button