भदोही में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व
विद्यालयों, मदरसों, संस्थानों, सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों में हुआ फहराया गया तिरंगा
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। गणतंत्र दिवस रविवार को हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालयों, मदरसों सरकारी, अर्ध सरकारी विभागों, संस्थानों व कालीन प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया गया। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने मनोहारी कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लुटी।
नगर पालिका परिषद कार्यालय में पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर ने झंडोत्तोलन किया। वहीं परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। साथ ही देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया। इस मौके पर सभासद डॉ.अतहर अंसारी, गुलाम हुसैन संजरी, अबरार अहमद, गिरधारी जायसवाल, हसीब खां, रमेश सरोज, अरविंद मौर्य, अलाउद्दीन खां, अमित कुमार, नेहरू यादव, अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह, अवर अभियंता निर्माण कृष्ण मोहन प्रजापति, अवर अभियंता जल रवि कुमार विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। नगर पंचायत नई बाजार कार्यालय प्रांगण में अध्यक्ष निर्मला सोनकर ने ध्वजारोहण किया। तहसील कार्यालय पर एसडीएम श्याममणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ अशोक मिश्र, बीडा कार्यालय पर डिप्टी सीईओ अनीता देवी, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी,
महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में सीएमएस डॉ.संजय तिवारी, रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक बीबी मिश्र, खंड विकास कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक,
विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय पर एक्सईएन, अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय पर एसी, सिंचाई विभाग कार्यालय पर एक्सईएन ने झंडोत्तोलन किया।
एमए समद इंटर कॉलेज में प्रबंधक राशिद अंसारी, श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में प्रबंधक आशीष सिंह बघेल, मदरसा अरबिया शम्शिया तेगिया मर्यादपट्टी में प्रबंधक डॉ.अरशद महमूद ने ध्वजारोहण किया। बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना फैसल हुसैन अशर्फी, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी, गुलाम हुसैन संजरी, मजहर अंसारी, जमील अंसारी नेता, डॉ.अफरोज अंसारी, नुरैन का व खुर्शीद खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने कार्पेट एक्सपो मार्ट में झंडारोहण किया। इस मौके पर वासिफ अंसारी, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, पीयूष बरनवाल, रवि पाटोदिया सहित अखिलेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ एकमा कार्यालय पर एकमाध्यक्ष मो.रजा खां ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पीयूष बरनवाल, आलोक बरनवाल, शमीम अंसारी, साजिद अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।