Azamgarh :साइबर फ्राड के 8000/- रूपये वापस कराया गया
साइबर फ्राड के 8000/- रूपये वापस कराया गया
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 18.10.2024 को आवेदक सन्त दयाल गुप्ता पुत्र श्यामकरन गुप्ता निवासी गोलाबाजार कस्बा व थाना अतरौलिया आजमगढ़ के द्वारा meesho कंपनी के हेल्पलाइन नं गूगल पर सर्च करके बात करने पर फ्राड करते हुये कुल 42,861 /- रुपये की ठगी कर ली गई है । जिसकी शिकायत पर थाना स्थानीय पर क0आ0 आशीष कुमार द्वारा साईबर शिकायत संख्या 33110240xxxxxxx पंजीकृत किया गया उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया आजमगढ़ द्वारा आवेदक के खाते से कटे 8000/- रूपये वापस करा दिया गया । शेष धनराशि को वापस कराने हेतु विधिक प्रक्रिया जारी है।
आवेदक 33110240131696 के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार द्वारा आवेदक सन्तदयाल गुप्ता उपरोक्त के खाते में 8000/- रूपये को वापस कराया गया ।