अपर पुलिस अधीक्षक नगर आजमगढ़ श्री शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ श्री विवेक त्रिपाठी को हायर सेलेक्शन ग्रेड प्राप्त होने पर, पिपिंग सेरेमनी (प्रोन्नति समारोह) का आयोजन किया गया
Additional Superintendent of Police, Azamgarh Mr. Shailendra Lal and Additional Superintendent of Police, Traffic Azamgarh Mr. Vivek Tripathi, on receiving higher selection grade, a piping ceremony was organized.
आजमगढ़ 5 मार्च:जनपद आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी* को *हायर सेलेक्शन ग्रेड – अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी -2* प्राप्त होने पर आज दिनांक 05.03.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना* द्वारा उनके कंधों पर नई रैंक का बैज लगाकर अलंकृत करते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन इसी प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ करते रहें और भविष्य में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें। इस अवसर पर *अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर अनन्त चन्द्रशेखर व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण* उपस्थित रहे।