फिर से रिलीज को तैयार ‘बीवी नबंर-1’ समेत इंडस्ट्री की ये हिट फिल्में, सिनेमाघरों में देख सकेंगे दर्शक
Viewers will be able to watch these hit films of the industry including 'BV No. 1' ready for re-release.
मुंबई: कहते हैं कि फिल्मों की सफलता का रास्ता उसके मनोरंजन से होकर गुजरता है। रिलीज के कई सालों बाद भी अपने शानदार कंटेंट की वजह से ऐसी मनोरंजन से भरी फिल्में दर्शकों की जेहन में बनी हुई हैं। सालों पहले रिलीज कई फिल्में एक बार फिर से सिनेमाघरों में उतरने को तैयार हैं। इस लिस्ट में ‘करण अर्जुन’ के साथ ‘बीवी नंबर-1’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं।‘बीवी नबंर-1’, ‘कल हो ना हो’, ‘करण अर्जुन’ जैसी मनोरंजन से भरी सुपरहिट फिल्में एक्शन, रोमांस, ड्रामा, थ्रिलर, इमोशंस का एक बड़ा पैक है, जो जल्द ही सिनेप्रेमियों को फिर से मिलने वाला है।
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और अभिनेत्री करिश्मा कपूर की 1999 में आई फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्म 29 नवंबर को दोबारा रिलीज होगी। डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म में सलमान खान, करिश्मा कपूर के साथ लीड रोल में सुष्मिता सेन, अनिल कपूर और तब्बू भी हैं। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी ने किया है।
फिल्म में कॉमेडी के साथ रोमांस और फैमिली ड्रामा का भी पुट है। फिल्म की दोबारा रिलीज पर डेविड धवन ने कहा, “दर्शक आज भी फिल्म की कॉमेडी और परिवार संग मिल बैठकर बिताए पलों की बात करते हैं। कॉमेडी फिल्में बड़े पर्दे पर देखना सबसे अच्छा लगता है। नए दर्शक भी इससे जुड़ पाएंगे।” पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया गया है।
करण अर्जुन। “मेरे करण अर्जुन जरूर आएंगे” राकेश रोशन के निर्देशन में तैयार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ भी एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। शाहरुख खान, सलमान खान, राखी, अमरीश पुरी स्टारर ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है। फिल्म 13 जनवरी 1995 को रिलीज हुई थी।
कल हो ना हो। फिर से रिलीज फिल्मों की लिस्ट में करण जौहर की फिल्म ‘कल हो ना हो’ भी शामिल है। सैफ अली खान, शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।