उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मे भारी उत्साह
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह नगरस्तरीय उल्लास मेलावा २०२४-२०२५के तहत महानगरपालिका स्कूल क्रमांक २२ और 62 में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर की गई। महानगरपालिका के प्रशासक और आयुक्त अजय वैद्य ने सावित्रीबाई फुले के योगदान को स्मरण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महानगरपालिका की विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रदर्शन और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयुक्त महोदय ने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को साक्षरता का महत्व समझाया और महानगरपालिका द्वारा शिक्षा विभाग के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।आयुक्त वैद्य ने प्रदर्शन का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों के कौशल और कलात्मक प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने शिक्षा और कौशल पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उप-आयुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर, शैलेश दोंदे, श्रीमती प्रणाली घोंगे, डॉ.अनुराधा बाबर, सहायक आयुक्त बालाराम जाधव (प्रभाग क्रमांक ५), सहायक आयुक्त (शिक्षा) प्रकाश राठोड, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुआ।यह आयोजन साक्षरता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और विद्यार्थियों को रचनात्मक अवसर प्रदान करने का एक प्रभावी प्रयास साबित हुआ।