संपूर्ण समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह ने जनता की सुनी फरियाद, दिए निर्देश 

Naib Tehsildar Adarsh ​​Kumar Singh gave instructions to the public on the day of complete satisfaction 

आजमगढ़ 24 मई:निजामाबाद थाना समाधान दिवस पर कुल  13 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें  4 प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित और 9 प्रार्थना पत्र पुलिस संबंधित रहे।  सभी प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व संबंधित मामलों के लिए पुलिस और राजस्व संबंधी टीमों का गठन किया जाए और मौके का मुआयना करके शीघ्र निस्तारण किया जाए। आदर्श कुमार  सिंह ने कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगेगी।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुचेगे।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत  संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।थाना समाधान दिवस  पर नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप  सिंह, रशीद गंज चौकी प्रभारी शमशाद खान,फरिहा चौकी प्रभारी अनिल सिंह,प्रभारी राजस्व निरीक्षक राम प्यारे यादव,इंद्रसेन सिंह, लेखपाल लालधर यादव,कमल कुमार,सुरजीत सिंह,  लालधर यादव,बृजकिशोर यादव,संजय सिंह,युनुस,इस्तखार,प्रमोद पांडेय,रुचि सिंह ,श्रद्धा अस्थाना,इंदु तोमर,नंदिनी,तमन्ना,सोनाली आदि राजस्व लेखपाल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button