Azamgarh :दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी ने थाना महराजगंज पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी जमुना गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 11 वर्ष के साथ दुष्कर्म किया गया किया गया जिससे आवेदिका की पुत्री गर्भवती हो गयी व विपक्षी से शिकायत करनें पर जमुना के माता पिता द्वारा वादिनी मुकदमा को मारना पीटना व जान से मारनें की धमकी देना जिसके सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा की लिखित सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/25 धारा 65(2)/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 5m/6 पाक्सो एक्ट बनाम 1. जमुना पुत्र शंकर 2-शंकर पुत्र चमरु 3-उर्मिला पत्नी शंकर निवासी गण बुढावेहिसामुद्दीनपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत हुआ ।
आज गुरुवार को प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से वाछिंत अभियुक्त 1. जमुना गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता निवासी बुढावेहिसामुद्दीनपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को सरदहाँ बाजार बडौदा यू0पी0 बैंक के पास से दिनांक 15.5.25 को समय 07.00 सुबह जुर्म से अवगत कराते हुये नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।