राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन

Atrauliya/Azamgarh: Let us tell you that a career fair was organized in the Government Girls Inter College to provide career guidance to the girl students. As the chief guest, Health Superintendent Community Health Center Atrauliya Dr. Shivaji Singh first started the program by offering flowers to the Saraswati statue and cutting the ribbon, after which he gave necessary information to the students regarding career making. He said that it is necessary to set a goal in advance for success. Accordingly, one's preparation should be finalized. In the career fair, the girl students showed their talent of various types of modeling in which they chose their career as engineer, doctor, teacher, IAS, PCS, beautician, advocates and artist. Career guidance was made by the students through various types of paintings. Speaking at the career guidance fair, Dr. Shivaji Singh said that the students should make their career by choosing the subject according to their interest. It is often seen that under the pressure of parents, the students prepare for civil services by choosing the wrong subject, but do not get the expected success in it. Principal Pratibha said that this is a very good initiative taken by the government. This will help the youth to make their career. She told that for this a book has been received through which students will be able to know which field they have to go to and what employment opportunities will be there in the field they go to. The Principal of the school Pratibha expressed her gratitude to everyone. Principal Pratima also honored the chief guest, teachers and journalists by giving them saplings. On this occasion, parents of the students were also present. Their opinion was also sought regarding the career of the children. On this occasion, teacher Shashi Bala Singh, teacher Khurshid Jha, sub-inspector Santosh Yadav, sub-inspector Anuradha Yadav, teacher Bina Pandey and students were present.

रिपोर्टर:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़:बता दे कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को करियर गाइडेंस देने के लिए करियर मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया डॉ0 शिवाजी सिंह ने सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर फीता काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात छात्राओं को करियर बनाने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए पहले से लक्ष्य बनाना आवश्यक है। उसी अनुसार अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। करियर मेले में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडलिंग की प्रतिभा दिखाई जिसमें इंजीनियर, डॉक्टर, टीचर, आईएएस ,पीसीएस, ब्यूटीशियन, एडवोकेट्स और आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर को चुना ।छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पेंटिंग के माध्यम से कैरियर गाइडेंस बनाए गए थे।करियर गाइडेंस मेले में बोलते हुए डॉ0 शिवा जी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन करते हुए अपना करियर बनाना चाहिए। तमाम बार देखा जाता है कि अभिभावकों के दबाव में विद्यार्थियों द्वारा गलत विषय का चयन करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी की जाती है, लेकिन उसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिलती है। प्रधानाचार्या प्रतिभा ने कहा कि सरकार के द्वारा यह बहुत ही अच्छा पहल किया गया है। इससे युवाओं को अपना करियर बनाने में सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक बुक मिली है जिसके माध्यम से विद्यार्थी यह जान सकेंगे कि उनको किस क्षेत्र में जाना है और वह जिस क्षेत्र में जाएंगे वहां पर रोजगार के क्या अवसर होंगे । विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि, अध्यापकों और पत्रकारों को प्रधानाचार्य प्रतिमा ने पौधा देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर छात्राओंं के अभिभावक भी मौजूद रहे। उनसे भी बच्चों के करियर के संबंध में राय जानी गई। इस मौके पर अध्यापक शशि बाला सिंह, अध्यापक खुर्शीद झा, उप निरीक्षक संतोष यादव, उप निरीक्षका अनुराधा यादव, अध्यापक बीना पांडे सहित छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button