नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
नगरा(बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 नगरा मध्य प्राचीन दुर्गा मंदिर से दक्षिण नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. निरंतर कार्य होने से कुर्सी से लगभग 10 फीट तक दीवाल का कार्य संपन्न हो गया है एवं निर्वाध रूप से कार्य जारी है. सीएन डीएस कंपनी जिनके द्वारा कार्य किया जा रहा है. काम कर रहे कर्मचारियों से बात करने पर बताया कि तीन माह में कार्य पूर्ण हो जाने की संभावना है. ऐसे में नगर पंचायत नगरा विशेष कर वार्ड संख्या 13 नगरा मध्य के लिए बड़ी सौगात होगी. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय कार्य तीव्र गति से चल रहा है. जिससे शीघ्र नगर पंचायत को नया कार्यालय मिल जाएगा. नगर पंचायत कार्यालय हो जाने से कर्मचारियों सहित आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा.