आजमगढ़:मिर्जापुर के प्रधान का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:अजमतगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत मिर्जापुर के ग्राम प्रधान विजय यादव उर्फ शंभू यादव के निधन पर शोक की लहर। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।अजमतगढ़ ब्लॉक के मिर्जापुर ग्राम पंचायत के नदौरा पुरवा निवासी विजय यादव उर्फ शंभू यादव 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष ग्राम पंचायत मिर्जापुर के प्रधान थे। तीन दिन पहले उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जिनको इलाज के लिए आजमगढ़ स्थित रमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर सुधार न होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी में इलाज चल रहा था इस दौरान मंगलवार को देर रात उनका निधन हो गया। मौत की सूचना मिलते ही घर में और क्षेत्र में कोहराम मच गया वहीं शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का मुख्य द्वार को तांता लग रहा है।उनके पास एक पुत्री श्रेया और एक पुत्र शौर्य है पत्नी का नाम महिमा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।