दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर नवनीत राणा ने दी बधाई

[ad_1]

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद शुक्रवार को भाजपा की शानदार वापसी हुई। इस अवसर पर पूर्व सांसद नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली की जनता को बधाई दी है। उन्होंने भाजपा की जीत को महाकुंभ का चमत्कार बताते हुए कहा कि इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि जो सनातन धर्म और हिंदू विचारों में विश्वास रखता है, वही इस देश का भविष्य है।

नवनीत राणा ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “महाकुंभ ने दिल्ली में जो चमत्कार किया है, वह अद्वितीय है। ऐसे समय में जब कुछ लोग सनातन धर्म और महाकुंभ का मजाक उड़ाते हैं, जैसे कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी, दिल्ली की जनता ने यह सिद्ध कर दिया है कि जो सनातन में विश्वास करता है, वही सही दिशा में आगे बढ़ेगा। राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस दिल्ली में खाता तक नहीं खोल सकी और अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को भी हार का सामना करना पड़ा है।”

नवनीत राणा ने कहा कि जो लोग झूठ की राजनीति करते हैं, दिल्ली की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। दिल्ली के मतदाताओं ने इस चुनाव में दिखा दिया है कि वे राम के मार्ग पर चलने वाले नेताओं के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जो महाकुंभ में विश्वास करेगा, वही इस देश का सही नेता बनेगा।

दिल्ली चुनाव के परिणाम को भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताते हुए नवनीत राणा ने कहा कि यह चुनाव परिणाम यह सिद्ध करता है कि केवल वही नेता सफल होंगे, जो हिंदू धर्म और सनातन पर विश्वास रखते हैं। जो राम को लाएगा, हम उसे लाएंगे, और जो राम में विश्वास रखता है, हम उसके साथ खड़े रहेंगे। यही संदेश दिल्ली की जनता ने इस बार दिया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा ने शुरू से ही लीड बनाए रखी और आसानी से बहुमत का जरूरी आंकड़ा पार कर लिया। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चार हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए। यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button