UP news:मेहनगर में लगा निःशुल्क जांच शिविर
तहसील संवाददाता अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:मेहनगर में लगा निःशुल्क जांच शिविर स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर में मां पाली क्लीनिक व पंचकर्म सेंटर (स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल के पश्चिम) अक्षयबरनगर- मेहनगर के संचालक डा. चंदन सिंह (MD) BAMS,DNHE,CPK Bhopal के द्वारा दिनांक 30/03/2025 को नगर पंचायत मेहनगर के वार्ड न.2 अंबेडकरनगर में फ्री कैंप लगाया गया जिसमें 45 मरीजों का फ्री में चेकअप और निःशुल्क दवा दिया गया।।इस अवसर पर अक्षय प्रताप सिंह(नायब दरोगा मेहनगर), सत्यम सिंह(सिपाही), विक्रम सिंह एडवोकेट, अमित सिंह प्रिन्स,मालती चौधरी (पूर्व सभासद), डा अनिल,उत्कर्ष सिंह,मोनू दादा,रोशन चौधरी,आदि लोग उपस्थित रहे।।