आजमगढ़:अहमद होम्योपैथिक मल्टी- स्पेशलिटी हेल्थकेयर के तत्वावधान में हुआ निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
आजमगढ़:अहमद होम्योपैथिक मल्टी- स्पेशलिटी हेल्थकेयर के तत्वावधान में आज फूलपुर डॉ. सुहेल अहमद आजमी होम्योपैथिक क्लीनिक पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे आयोजित इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मौलाना मतीउल्लाह मसूद कासमी ने फीता काट कर किया।
उन्हों ने कहा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा यह बहुत पुण्य कार्य है। इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि गरीबों का उत्थान हो सके। डाक्टर अदील सुहेल आजमी ने बताया कि शिविर में कुल 371 मरीजों की जांच कर 15 दिन की मुफ्त दवा प्रदान की गई।शिविर में होम्योपैथी के प्रसिद्ध डॉक्टर अदील सुहैल आज़मी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम में पीके राय , डाक्टर अहसन सुहैल , डाक्टर फरहान खान ने सेवा प्रदान की। जबकि ब्लड जांच सीएस भारती, लाइफ केयर की ओर से तल्हा अंसारी, वकार फैज आदि का विशेष सहयोग रहा। डॉक्टर अदील सुहैल आज़मी ने कहा उनके वालिद का यह सपना था कि गरीबों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त हो। इसे दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने उपरोक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ताकि क्षेत्र के जरूरतमंदों की सेवा की जा सके उन्होंने कहा कि उन्हें जो प्रसन्नता का अनुभव आज हो रहा है इससे पूर्व कभी नहीं हुआ उनकी यह ख्वाहिश है कि उनके हाथ से लोगों को बेहतर उपचार हासिल हो सके और वह लाभान्वित हो सकें।इस अवसर पर नसीम अहमद , आलोक कुमार , लाल मोहम्मद , अब्बास , इसरार अहमद , सेराज अहमद , जुबैर अहमद , आर पी सिंह , आर हुसैन आदि मौजूद रहें।