Azamgarh news:पुलिस ने शातिर चोरों को चोरी की सम्पत्ति के साथ किया गिरफ्तार
मेंहनगर पुलिस ने शातिर चोरों को चोरी की सम्पत्ति के साथ किया गिरफ्तार,वादी दुर्गविजय यादव पुत्र लहरू राम यादव सा0 भदयाँ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने मेंहनगर थाने पर उनकी तहरीरी सूचना पर मुक़दमा। पंजीकृत कर जाँच पड़ताल की जा रही थी आज उ0नि0 रामअवध यादव मय हमराह क्षेत्र में ममूर थे की मुखबीर खास आकर बताया कि साहब BSNL एक्सचेन्ज ठुठवा मुस्तफाबाद के पास सडक के किनारे BSNL एक्सचेन्ज की तार की खुदाई करके 8 से 10 व्यक्ति तार की चोरी किये थे । आज फिर वही व्यक्ति खुदाई करके तार को निकाल रहे है । यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर पुलिस BSNL एक्सचेन्ज ठुठवा मुस्तफाबाद पहुँचकर साकिब पुत्र रफीक निवासी बागमारा थाना जोकिहाट जनपद अररिया बिहार तैयफ पुत्र सहीद निवासी बागमारा थाना जोकिहाट जनपद अररिया बिहार मुहम्मद शहबाज पुत्र शोहिब निवासी परसा डांगी थाना जोकिहाट जनपद अररिया अब्दुल सलाम पुत्र मु0 मुजीब निवासी करबोला थाना जोकिहाट जनपद अररिया बिहार को पकड़ लिया गया जिनके पास से एक अदद नीला पाइप, एक अदद गुलाबी पाइप,काली केबल एक अदद CC कैमरा पुराना, फोन पाँच अदद पुराना,वाक्स फोन तीन अदद पुराना गैता दो अदद ,फावडा एक अदद, शब्बल एक अदद बरामद हुआ तथा पूछताछ मे अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि जिस टैम्पू से हम लोग समान ले जाते है अहियाई बाजार से 200 मीटर आगे खडी है। अभियुक्तगण को साथ लेकर अहियाई बाजार के आगे पहुँचा तो देखा कि हम पुलिस वालो को देखकर एक व्यक्ति टैम्पू से उतर कर भाग गया जिसको पुलिस ne कब्जे में लिया गया अभियुक्तगण को उनके अपराध का बोध कराकर समय करीब 04.25 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया