जौनपुर:मां प्रभावती देवी शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
रिपोर्ट-शमीम
जौनपुर ।जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर स्थित मां प्रभावती देवी शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को आयोजित किया गया,
विद्या की देवी मां सरस्वती बंदना व दीप प्रज्ज्वलित के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया, नन्हे मुन्हे बच्चो ने बहुत ही खूबसूरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की , मां प्रभावती देवी शिक्षण संस्थान के प्रबंधक हरिशंकर प्रजापति तथा संस्थापक झुरू राम प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत किया व आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार त्रिपाठी, कार्यक्रम अध्यक्ष हीरालाल सिंह, विशिष्ट अतिथि अवध नारायण प्रजापति, मुख्य वक्ता, गजेंद्र दुबे (अध्यक्ष प्रधान संघ), विशिष्ठ अतिथि में कुसुम देवी, राहुल कुमार (पूर्व प्रधान), बृजेश प्रजापति, श्यामबली मौर्य (पूर्व प्रधान), राजेंद्र प्रसाद बिंद ( प्रधान हंसिया), डॉक्टर लवकुश प्रजापति (आरोही मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल), डॉक्टर संजीव प्रजापति ( भारतीय समता समाज पार्टी ) , प्रीतम सरोज, शिव प्रकाश, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, संचालक के.पी. यादव प्रयागराज सहित विद्यालय के शिक्षक , छात्र छात्राएं उपस्थित रही !