Azamgarh :दर दर भटक रही है पट्टाधारक महिला अभी तक नहीं दिलाया गया कब्जा
दर दर भटक रही है पट्टाधारक महिला अभी तक नहीं दिलाया गया कब्जा
रिपोर्टर शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़
मार्टिनगंज तहसील के दीदारगंज
थानान्तर्गत कुशवां गांव निवासिनी
अवधराजी पत्नी रामदेव के साथ आठ अन्य पात्रों का ग्राम प्रधान के प्रस्ताव पर आवासीय पट्टा आवंटन उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज द्वारा 20जून 2020को स्वीकृत हुआ है।परंतु आजतक पट्टा धारकों को कब्जा नहीं दिलाया गया है। अवधराजी पत्नी रामदेव के आवासीय पट्टा की चौहद्दी को दिखाकर उसी चौहद्दी पर शिवमूरत पुत्र चयन अपने ही परिवार के चार लोगों के नाम से सुमोटो से 6जुलाई 2020को पट्टा करवा लिया है। शिवमूरत पुत्र चयन आदि के पट्टा निरस्तीकरण हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)आजमगढ़ में अवधराजी द्वारा मुकदमा दाखिल किया गया है। जिसकी सुनवाई की नीयत तिथि 6नवम्बर 2024है। उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज कईबार अवधराजी के प्रार्थना पत्र पर आदेश दिए हैं कि अवैध निर्माण न हौ। शिवमूरत ने लेखपाल रोहित को मिलाकर कई बार चोरी से अवैध निर्माण करते रहते हैं। अवधराजी अवैध निर्माण कार्य रोकने के लिए पुलिस को सूचना देती है तब पुलिस काम को रोक देती है। अपरजिलाधिकारी प्रशासन के यहां विचाराधीन मुकदमा है जबतक न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता है तबतक नव निर्माण करना अवैध है। कई बार थाना प्रभारी दीदारगंज शिवमूरत को धारा 151में पाबंद कर चुके हैं ऐसी स्थिति में भविष्य में अप्रिय घटना घट सकती है।