ब्रेकिंग न्यूज:जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी की छोटी बहन का हुआ इन्तकाल

रिपोर्टर रोशन लाल
हिंद एकता टाइम
देव बंद
जमीअतुल उल्मा हिंदी के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी की छोटी बहन का इंतकाल हो गया है जिससे पूरा परिवार गम में डूब कर उनकी बक्शीश के लिए अल्लाह से दुआ कर रहा है बताया जाता है कि जामताला उल्मा हिंद के प्रमुख मौलाना असद मदनी की छोटी बहन और पूर्व सांसद व जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी की फूफी का बीमारी के चलते 70 साल की आयु में बुधवार की शाम मदनी मंजिल में इंतकाल हो गया। अल्लाह मग़फ़िरत फ़रमाए, आमीन। उनके इंतकाल की ख़बर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मुफ़्ती अमजद मदनी ने बताया की उनकी नमाज़ ए जनाज़ा आज रात दस बजे दारुल उलूम देवबंद में अदा की जाएगी।




