घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सकुशल संपन्न हुई आखरी जुम्मे की नमाज़।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसीनगर के साथ सुलतानपुर, नदवासराय, अमिला, जामडीह आदि स्थानों पर इदग़ाहो, निर्धारित मस्जिदो मे रमजान महीने के अंतिम जुमे की नमाज अकीदत के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। घोसी नगर में साथ इदग़ाहो एवं बीस मस्जिदो मे नमाज पढ़ी गयी। इसको लेकर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी एवं सीओ दिनेश दत्त मिश्रा एवं कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह दलबल के साथ भ्रमण करते रहे।
घोसी नगर के बड़ागाँव ,करिमुद्दीनपुर, मदापुर, कस्बा बाजार,शियाँ इमामबाड़ा, आदि स्थानों पर स्थित इदग़ाहो, मस्जिदो मे अलविदा जुम्मे की नमाज परंपरागत ढंग से संपन्न हुई। नमाज के बाद लोग एक दूसरे के गले मिलकर खुशी जाहिर की। वही पुलिस प्रसाशन ने सजगता दिखाते हुए मस्जिदो के साथ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था की थी।नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा, कोतवाल मनोज सिंह के साथ अन्य स्थानों पर नियुक्त पुलिस, प्रसाशनिक अधिकारी पीएसी, पुलिस बल के साथ बराबर भ्रमण करते रहे। जुमा की नमाज सकुशल संपन्न होने पर जहा प्रशासन ने राहत की सांस ली तो वही लोगों ने प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया।