Azamgarh news:थाना व तहसील का संचालन कर रहे हैं भाजपा के पदाधिकारी

आजमगढ़:गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों पर जुल्म अत्याचार की पराकाष्ठा होती जा रही है, थाना रौनापार में शीला देवी मौर्य की दिन दहाडे निर्मम हत्या व महारगंज थाने के अन्तर्गत बाजार सरदहा में सुबह 7.30 बजे ही गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार में भगदड़ मची दो व्यक्तियों की गोलियों से दाग कर रसीद(Azamgarh: Oppression on poor, backward, Dalits, minorities is reaching its peak, Sheila Devi Maurya was brutally murdered in broad daylight in Raunapar police station and bullets were fired at Sardaha market under Maharganj police station at 7.30 am Receipt stained with bullets of two persons)सोएब की हत्या कर दी गयी। सीएम योगी की सरकार अपराधियों को खत्म करने या जेल भेजने का दम्म भरती है लेकिन अपराधियों को भाजपा के नेता व सरकार के लोग संरक्षण दे रहें हैं जिसके कारण अपराधी बेखौफ होकर हत्यायें, छिनैती, अपहरण व फिरौती की घटनाओं को अंजाम दे रहें है। तहसील व थानों का संचालन भाजपा पदाधिकारी कर रहें है। अधिकारी कर्मचारी जनता का आर्थिक शोषण कर हिस्सेदारी दे रहें हैं। बिना रसूक का कोई काम नहीं हो रहा है। यह बातें सपा के नि० अध्यक्ष हवलदार यादव, दुर्गा प्रसाद यादव विधायक व पूर्व मंत्री, विधायक नफीस अहमद, अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कही। उन लोगों ने कहा कि हरिहरपुर सदर कोतवाली में हुई हत्या में जाति के आधार पर मकान पर बुल्डोजर चला दिया गया लेकिन मौर्या समाज व अल्पसंख्यक समाज की हो रही हत्या में अभियुक्तों के विरुद्ध बुल्डोजर नहीं चलाना सरकार का यह दोहरा चरित्र जाति विशेष को संरक्षित करने का है,सपा नेताओं ने बताया कि शीला मौर्य मृतका बहुत ही गरीब परिवार की महिला थी। उपजिलाधिकारी व तहसीदार सगड़ी में आवास देने व विवादित जमीन पर दीवार बनवाने, आर्थिक मदद व बड़े लड़के को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन एक भी कार्य नहीं किये बल्कि हिलाहवाली कर रहें है,बाजार सरदहा महराजगंज के हत्यारे बाजार में ही धर्मशाला व हनुमानगड़ी की अवैध तरीके से सम्पत्तियों को अर्जित किये हैं। सपा पिछड़ों, दलितों, व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अन्याय व अत्याचार व दमन को चुपचाप नहीं देखेगी। यदि कार्यवाही नहीं हुई तो आन्दोलन को बाध्य होगी।The killers of Bazar Sardaha Maharajganj have illegally acquired the properties of Dharamshala and Hanumangadi in the bazaar. The SP will not remain silent on the injustice, atrocities and repression being perpetrated against the backward classes, Dalits and minorities. If no action is taken, the movement will be forced,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button