राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड के लिए चयनित हुए डायट प्रवक्ता डॉ0 मन्ज़र कमाल
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर: शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर,ग़ाज़ीपुर के प्रवक्ता और ब्लॉक मरदह,ग़ाज़ीपुर में डायट मेंटर के रूप में कार्यरत मऊ शहर के मोहल्ला पुरा लच्छी राय निवासी,युवा लेखक,आलोचक और स्कालर डॉ0 मन्ज़र कमाल पुत्र शब्बीर अहमद को उर्दू भाषा व साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ (पंजीकृत) द्वारा विश्वविद्यालय श्रेणी में “राष्ट्रीय उर्दू पुरस्कार -2024” के लिए चयनित किया गया है। इस पुरस्कार के लिए संगठन के अध्यक्ष वासिल अली की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा देश भर से कुल 50 हस्तियों का चयन किया गया है। यह सम्मान हर वर्ष भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं, साहित्य और शिक्षा व अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व डॉ0 मंज़र कमाल को ग़ाज़ीपुर व मऊ जिले में कई बार सम्मानित किया जा चुका है । इसके अलावा उन्होंने ग़ाज़ीपुर और मऊ में कई शैक्षिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में भी भाग लिया है।
डॉ0 मंज़र कमाल की प्रारंभिक शिक्षा भारत के प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान जामिया आलिया अरबिया,मऊ में हुई। उन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद स्नातक तक की शिक्षा मऊ में ही प्राप्त की । फिर उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली की यात्रा की और वहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय,दिल्ली से एम0ए0, एम0फिल0 और पीएच0डी0 की और जामिया मिल्लिया इस्लामिया,दिल्ली से ही बी0एड0 की उच्च उपाधियां प्राप्त की । डॉ0 मंज़र कमाल की प्रारम्भ से ही एक प्रतिभाशाली और मेहनती छात्र के रूप में अलग पहचान रही है। उन्होंने छात्र जीवन में मऊ व गाजीपुर जिलों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रायः प्रथम स्थान हासिल किया है । आपको उर्दू एवं हिन्दी भाषा एवं साहित्य तथा शिक्षा एवं अध्यापन कार्य से गहरा लगाव है,जिसे बढ़ावा देने के लिए आप सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। आपके देश के विभिन्न प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध साहित्यिक पत्रिकाओं,जर्नलों और समाचार-पत्रों में शोध व आलोचनात्मक एवं सामाजिक लेख प्रकाशित होते रहते हैं,जिनकी संख्या लगभग डेढ़ दर्जन है ।आपकी जल्द ही एक साहित्यिक पुस्तक प्रकाशित होने वाली है। डॉ0 मन्ज़र कमाल डीएलएड प्रशिक्षण के अतिरिक्त सरकारी स्कूलों में कार्यरत प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों, हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को भी प्रशिक्षण प्रदान करते हैं । इसके अलावा आप देश में विभिन्न राजनीतिक चुनावों में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं ।आप सहायक रिटर्निंग ऑफिसर,नोडल ऑफिसर,स्टेटिक मजिस्ट्रेट,ऑब्जर्वर,मास्टर ट्रेनर और फील्ड इन्वेस्टिगेटर आदि के रूप में विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण सरकारी कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं । डॉ0 मंज़र कमाल के पुरस्कार के लिए चयनित होने की खबर जैसे ही गाज़ीपुर और मऊ में पहुंची चारों ओर खुशी की लहर दौड़ गयी और चारों तरफ से बधाइयां आनी शुरू हो गई। जिनमें मुख्य रूप से भास्कर मिश्र (डायट प्राचार्य गाज़ीपुर),डॉ0 अब्दुलवासे (वरिष्ठ संपादक रेख़्ता,दिल्ली), सोमारू प्रधान (डीआईओएस सिद्धार्थनगर),मऊ चेयरमैन अरशद जमाल,प्रो0 विरेन्द्र कुमार (इंदौर) डॉ0 इकरामुद्दीन (प्रिंसिपल जेएनवी गाज़ीपुर) प्रिंसिपल दिनेश यादव (गाज़ीपुर), प्रिंसिपल रागिनी श्रीवास्तव (गाज़ीपुर), प्रभु चौहान (पूर्व बीएसए) राजीव यादव (बीईओ मरदह), मिनहाज आलम (बीईओ) यूसी राय (बीईओ) ग्रीनमैन अरविंद आज़ाद,सहित लोग थे।