डीएम-एसपी पटाखों की दुकान का किया निरीक्षण

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, डाला छठ, देव दीपावली की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत लंका मैदान ने लगाए गए पटाखों की दुकान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दुकानदारों से फायर सेप्टी, बालू, एवं अन्य सुरक्षा समाग्री रखने को कहा। इसके उपरान्त अधिकारी द्वय द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया। जिसमें लंका मैदान से चुंगी होते हुए आर के बी के, वंशी बाजार, सैनिक चौराहा तक पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था एवं शांती बनाये रखने की अपील की गयी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, एवं अन्य अधिकारी, पुलिस बल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button