अधिकारी सौजन्य पाटील पर करोडो़ रुपये हप्ता वसूली का आरोप! महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल का बड़ा भ्रष्टाचार उजागर
Officer Saujanya Patil accused of extorting crores of rupees! Big corruption of Maharashtra Pollution Control Board exposed
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी औद्योगिक नगरी में कपडे़ तैयार करने हेतु धागे तैयार करने तथा कपड़ा की धुलाई के लिए चलाए जारहे डाइंग व साइजिंग मालिकों पर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों व्दारा प्रदूषण का भय दिखाकर फिर उनपर दबाव बना कर आर्थिक लेन देन करने की शिकायते भिवंडी़ पश्चिम विधान सभा के भाजपा विधायक महेश प्रभाकर चौघुले को मिल रही थी।डाइंग और साइजिंग मालिकों ने भाजपा विधायक महेश चौगुले को बताया कि महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सब रीजनल ऑफिसर सौजन्य पाटील कुछ (आरटीआई) कार्यकर्ताओं के सहयोग से भिवंडी के डाइंग और साइजिंग मालिकों से प्रति माह आर्थिक लेन देन कर रहे हैं। और जब डाइंग और साइजिंग मालिकों व्दारा इसका विरोध किया जाता है तो उनपर सूचना (माहिती) अधिकार के माध्यम से शिकायत करवा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर डाइंग साइजिंग बंद करने के लिए दबाव बनाती हैं। पश्चात इसके अपने कुछ कंसल्टेंट के माध्यम से पुनः इन्हीं डाइंग साइजिंग मालिकों से कंपनी शुरू करने के लिए मोटी रकम वसूल करती है । सौजन्य पाटील द्वारा किये जा रहे इस गोरख धंधा से परिस्थिति इस तरह पैदा होगई है कि डाइंग,साइजिंग मालिक कंपनी बंद कर पलायन करने को मजबूर है । हालांकि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए विधायक महेश चौगुले ने एस आर ओ सौजन्य पाटील को निलंबित करने के साथ ही उन पर लगे इस भ्रष्ट्राचार की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। साथ ही सौजन्य पाटील की एंटी करप्शन विभाग द्वारा जांच करने की मांग की है ।