स्वराज ट्रैक्टर कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट, स्टेट हेड का भव्य स्वागत 

 

रिपोर्टर संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) स्वराज ट्रैक्टर कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट (जी एम) स्टेट हेड व मिस्टर आलोक गुप्ता, मिस्टर अमित मिश्रा का श्यामलाल लालजी स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी रेखहां (माधोपुर रसड़ा) में गुरूवार को प्रथम आगमन पर फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान इस स्वागत समारोह के अवसर किसानो को 11 ट्रैक्टर की डिलिवरी (विक्री) भी हुई उपहार स्वरूप साउन्ड दिया गया। साथ ही पर्यावरण को बनाये रखने के लिए तथा संरक्षित के लिए वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर पर जी एम ने स्वराज कम्पनी के ट्रैक्टर के विशेषता बताते हुए कहा कि यह ट्रैक्टर किसानो के लिए खेती के लिए एक अदित्य शक्ति आर्थिक विकास का साधन व वरदान है। इस अवसर पर कम्पनी के अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से मिस्टर नीरज शुक्ला कम्पनी के सर्विस हेड सत्यजीत सिधें, रवी जी कमलजीत तथा डीलर नीरज बर्नवाल अनिल बर्नवाल रवि सिंह सुनील प्रजापति एवं सेल्स के जे पी गिरि कस्टमर (ग्राहक)किसान कमलेश यादव ओमप्रकाश सिंह संजय यादव आदि कस्टमर के अलावा आस पास के लोग मौजुद रहे।

Related Articles

Back to top button