एक सप्ताह से अधिक समय से ट्रांसफार्मर जला अधिकारियों के संज्ञान मे होते हुए भी कोई कार्यवायी नहीं

रिपोर्ट संजय सिंह बलिया

रसड़ा (बलिया)रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के सुलुई गांव में विगत एक सप्ताह से अधिक दिनो से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला है जिससे गाव वासी परेशान है वहीं अंधेरे में व भीषण गर्मी में रात बीताने के लिए मजबूर है।यही नहीं उस क्षेत्र में खेती भी प्रभावित हो रहा है इस सबंध मे बिजली विभाग के अधिकारियो कर्मचारियो को अवगत कराया गया है उनके संज्ञान होते हुए भी अभी तक जला ट्रांसफार्मर बदला नही गया और इसके प्रति कोई कार्यवायी नहीं हुई जिससे ग्रामीणों में आक्रोष व्याप्त है।हालांकि ग्रामीणो ने लिखित शिकायत भी किया है और पत्र मे लिखा है कि बहुत पहले इस ट्रांसफार्मर पर लोड कम था जिससे बहुत अच्छा से हम सब को बिजली मिलती रही है किन्तु जब से 50से अधिक परिवारो के घर में लगे बिजली से लोड बढ़ जाने से इस 25 केवीए के ट्रांसफार्मर पर पड़ रहा है जिससे यह जल रहा है ग्राभीणो ने बताया कि इस 25 केवीए का क्षमता बढ़ा कर 63 केवीए किया जाय लंबे समय से मांग बावजुद इस पर ध्यान नही दिया जा रहा हैऔर न कोई सुनवाई की जा रही है अगर समय रहते नही बदला गया तो हम सब ग्रामीण आन्दोलन के लिए बाध्य होगें जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगी।

Related Articles

Back to top button