बैतूल:नाले की काली रेत से पानी की टंकी का निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है,अधिकारी मौन, निर्माण कार्य की जाँच कर उचित कार्यवाही करने की ग्रामीणों ने की मांग,कोठारी इकां प्रोजेक्ट द्वारा बाटलाकला, में निर्माण कार्य किया जा रहा है
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
इन दिनों नल जल योजना की घटिया निर्माण कार्य की चर्चा हर चौक चौराहे पर जोरो से सुनने को मिल रही है।ऐसा ही एक मामला भीमपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत बाटलाकला में देखने को मिला,जहा ठेकेदार के द्वारा जल जिवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य मे ठेकेदार के द्वारा अपनी मनमानी एवं दबंगाई दिखाते हुये नाले की घटिया काली रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो हमारे क्षेत्र की सबसे घटिया प्रकार की रेत मानी जाती है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस घटिया निर्माण कार्य को सम्बधित विभाग के द्वारा रोका नही गया तो निर्माणधिन पानी की टंकी लगभग 6 महीने या 1 वर्ष में ही लिकेज हो जायेगी है।सरकार की लाखो रुपये की योजना से टंकी के बनने के बाद ये अन्न उपयोगी भी हो सकती है, जिससे की शाशन की करोड़ो की योजना से ग्रामिण वंचित हो जायेंगे।घटिया निर्माण कार्य की कई बार विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया पर पी एच ई विभाग द्वारा देखने की जहमत नहीं उठाई,जिसके चलते ठेकेदार अपनी मनमानी निर्माण कार्य कर रहा है।जिसके चलते ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही।ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जाँच कर निर्माण कार्य को तोड़कर सही निर्माण कार्य करने की मांग पीएचई इंजीनियर वंदना उपराले से की हैं,अगर उचित जांच नहीं की गई तो जिला कलेक्टर से शिकायत करेंगे। मांग करने वालो में रामकिशन धुर्वे, भूता,नारायण साईचर,जयराम,घसीराम कोरकू,अमर सलामे ने की है।