Azamgarh :चोरी की मोबाइल फोन के साथ एक गिरफ्तार

चोरी की मोबाइल फोन के साथ एक गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी पुत्र सूर्यमणी त्रिपाठी निवासी खेमीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के द्वारा आनलाईन ई एफआईआर पंजीकृत कराया गया जिसमें उनके घर के बरामदे से अज्ञात चोर द्वारा मोबाइल चोरी कर लेने सम्बन्धी आरोप अंकित किया गया था । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 168/25 धारा 305(ए) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । दौराने विवेचना CEIR पोर्टल से प्राप्त ट्रैसबिलिटी रिपोर्ट, सब्सक्राईबर डिटेल व फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी/साक्ष्य संकलन के आधार पर 1. पुनीत कुमार पुत्र समारु राम निवासी सुरिस थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 2.अर्जुन साहनी पुत्र देनी साहनी निवासी ग्राम विशुन पुर पट्टी थाना साहेबगंज जनपद मुजफ्फरपुर राज्य बिहार का नाम प्रकाश में आया । अभियुक्त पुनीत कुमार को दिनांक 02.07.25 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं आज दिनांक 14.07.25 को अभियुक्त अर्जुन साहनी उपरोक्त की गिरफ्तारी की गयी एवं अभियुक्त अर्जुन साहनी के कब्जे से चोरी गये मोबाइल रेडमी 9 की बरामदगी की गयी एवं धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।
आज सोमवार को उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त अर्जुन साहनी पुत्र देनी साहनी निवासी ग्राम विशुन पुर पट्टी थाना साहेबगंज जनपद मुजफ्फरपुर राज्य बिहार को ग्राम खेमीपुर नहर पटरी के पास से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये मोबाइल रेडमी 9 को बरामद किया गया । अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button