आजमगढ़:दबंगों ने स्कूली बस ड्राइवर को पीटा,अध्यापिका को बनाया बंधक,मुकदमा दर्ज

Azamgarh: Bullies beat up school bus driver, held teacher hostage, case filed

Azamgarh
रिपोर्टर:राकेश श्रीवास्तव

आजमगढ़:गंभीरपुर थाना अंतर्गत बिंद्रा बाजार स्थित पारस कन्या इंटर कॉलेज बिंद्रा बाजार की बस दिनांक 7.10.2024 को बच्चों को लेकर सुबह 8:00 बजे के करीब विद्यालय जा रही थी कि इस बीच मोड पर बस के चक्के के नीचे एक बकरा आ गया जो घायल हो गया उसके बाद दबँगों ने बस को रोक कर ड्राइवर को गाली देने लगे जान मारने की धमकी देने लगे और मारे पीटे और बस में बैठी हुई विद्यालय की अध्यापिका रानी सिंह पत्नी बृजेश सिंह रामपुर अंदोई को हाते में बैठा लिए और बस के शीशे को तोड़कर बस को क्षतिग्रस्त कर दिए जिससे बच्चे पूरी तरह भयभीत हो गए विद्यालय की अध्यापिका रानी सिंह ने गंभीरपुर थाने पर अपने लिखित प्रार्थना पत्र में बताया है किगांव के दबँग मोहम्मद अलीम पुत्र अब्दुल हई,निहाल अहमद पुत्र पप्पू अहमद, सलीम पुत्र अशफाक, मोहम्मद अजीम पुत्र अब्दुल वहाब यह सब लोग निवासी मदारपुर गंभीरपुर के रहने वालों के साथ 6-7 अज्ञात लोग बस पर हमला कर दिए थे इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए l
पुलिस ने सहायक अध्यापिका के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा संख्या 115(2 )352,351 (2),127 (2),3(5),3(1)(द ), 3(1)(ध )3(2)(va) दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है l

Related Articles

Back to top button